एनिकट में बहे गौ वंश

Update: 2024-09-07 05:44 GMT
  • whatsapp icon

बागोर (बरदीचंद जीनगर) । कोठरी नदी में पानी की आवक तेज होने से नदी पार पंचायत मजरो का सम्पर्क कठा एनिकट से गो वंश बहे , बांदोला तालाब मे फिर गला लगा ।

शनिवार बागोर कस्बे की कोठरी नदी मे आज सुबह से ही पानी की आवक अधिक होने से गंगापुर रोड पुलिया पर एक फिट उपर बहने लगी आठ साल बाद आए नदी के पानी को देखने ग़ामिणो की भीड उमडी पडी।

नदी में पानी अधिक आने से जीनगर बस्ती ओर माहसतिया भीलो के खेडा का सम्पर्क सुबह से टूट गया वही महासतिया एनिकट पार कर रही तीन गौवंश बह गए जिसको ग़ामीणो ने पांच सौ मीटर दूर नदी से बहार निकाल दिया । कल बांदोला तालाब की रपट पर गला लगने के बाद बडी पानी को मशक्कत पर रोका गया लेकिन आज सुबह रपट के दूसरी जगह फिर गल्ला लगने की सूचना पर प़शासन एवं ग़ामिण साधनों के साथ मोके पर पहुंच गल्ले को रोकने का प़यास कर रहे हे ।

Similar News