तेज़ बहाव से कटा शमशान घाट का रास्ता, तीन साल से अधूरा पुलिया निर्माण बना परेशानी का कारण

Update: 2025-08-27 07:33 GMT

बागोर (बरदीचंद जीनगर)। कोठारी नदी में तेज़ बहाव के चलते बागोर शमशान घाट जाने वाले रास्ते पर बनी निर्माणाधीन पुलिया पर कटाव आ गया, जिससे आमजन का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। यह पुलिया पिछले तीन वर्षों से विवादों में फंसी है और निर्माण कार्य अब तक अधूरा पड़ा है।

जानकारी के अनुसार, बागोर कस्बे की कोठारी नदी में हाल ही में अच्छी आवक दर्ज की गई, जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। लेकिन तेज़ बहाव के कारण शमशान घाट जाने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस पुलिया के ज़रिए जीनगर बस्ती, माँडन स्कूल और अस्पताल तक पहुँचना भी संभव नहीं रह गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया का निर्माण पिछले तीन सालों से अधूरा पड़ा है। स्थानीय लोगों ने कई बार संबंधित अधिकारियों से इसकी शिकायत की, लेकिन निर्माण एजेंसी और ठेकेदार ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।

गत वर्ष भी तेज़ बहाव के दौरान पुलिया के पाइप में एक युवक फंस गया था, जिसे समय रहते मौजूद लोगों ने बचा लिया था। बावजूद इसके, सुरक्षा के लिहाज़ से कोई कदम नहीं उठाया गया।

इधर लडकी बांध की चादर चलने के बाद कोठारी नदी में भारी जलभराव हो रहा है। बागोर कस्बे का महासतिया एनीकट भरकर छलक गया है, जिससे अब पानी जल्द ही मेजा बांध तक पहुँचने की उम्मीद है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस पुलिया निर्माण को शीघ्र पूरा किया जाए, ताकि लोगों को आवागमन में राहत मिल सके और किसी अनहोनी की आशंका से बचा जा सके।

Tags:    

Similar News