रपट का पानी रोका, तालाब फूटने की आंशका
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-09-05 11:16 GMT
बागोर (बरदीचंद जीनगर) । मत्स्य ठेकेदार ने तालाब की रपट पर जाल बिछा दी गई जिससे जाल में कंटीली झाडिया एवँ कचरा फंसने से तालाब की पाल के टूटने का खतरा बना है । तालाब फूटने की आशंका से भयभीत समाजसेवी सुखदेव गुर्जर ने बताया कि अमरगढ़ ग्राम पंचायत के लसाडिया कस्बे में आज भारी बारिश के कारण तालाब लबालब होकर रपट से पानी बाहर निकल रहा है । मत्स्य ठेकेदार द्वारा रपट के मुहाने पर जाल लगाने से कंटीली झाड़ियां एवं कचरा से रपट का पानी को रोक रखा है जिस कारण तालाब की कच्ची पाल टूटने की आशंका होने की जानकारी ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को दी ।