सडक़ हादसे में महिला की मौत, बेटे के साथ जा रही थी गांव, एक अन्य महिला ने उदयपुर में तोड़ा दम

Update: 2024-06-08 14:47 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। कोटड़ी थाना इलाके में दो बाइक की भिड़ंत में महिला की मौत हो गई। वहीं करेड़ा क्षेत्र में घटित हादसे में घायल एक महिला की उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में मौत हो गई।

कोटड़ी थाने के दीवान कैलाश प्रजापत ने बताया कि सोला का खेड़ा निवासी नंदू 57 पत्नी तुलसीराम रैगर, अपने बेटे रतन के साथ बीती रात बाइक पर कोटड़ी से अपने गांव जा रही थी। मंशा चौराहे के पास एक अन्य बाइक ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में नंदू गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसे कोटड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

उधर, एक अन्य घटना करेड़ा थाना सर्किल से सामने आई है। दीवान गोपाल लाल ने बताया कि रामपुरिया निवासी हीरा 40 पत्नी रामलाल सालवी को 6 जून को पैदल घर की ओर जाते समय कीड़ीमाल के पास बाइक ने टक्कर मार दी थी। हादसे में हीरा गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे पहले आसींद व बाद में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां हालत में सुधार नहीं होने से उसे उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया गया। हीरा ने वहां उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये गये।

Similar News