धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Update: 2024-07-02 11:26 GMT

भीलवाड़ा (पुनीत चपलोत) । पीडि़त ने जिला पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पर सौंपकर जमीन संबंधी मामले में संबंधित आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रार्थी नेहरू विहार निवासी संजय खोईवाल ने बताया कि उनकी कृषि भूमि सुवाणा में स्थित है, जिस पर सांगानेरी गेट निवासी बालचंद, रूपलाल, जमनेश, हीरालाल, देवेंद्र, प्रहलाद, भारत, मुकेश, दीपक खटीक गिरोह बनाकर उक्त जमीन को हड़पना चाहते हैं। प्रार्थी ने बताया कि कब्जें के लिए आए दिन झगड़ा और जान से मारने की धमकियां मिल रही है। उन्होंने इस संबंध में पहले भी भीमगंज थाने में रिपोर्ट दी, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से आरोपियों के हौसले बुलंद है। प्रार्थी ने एसपी से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की गुहार लगाई।

रिपोर्ट भीलवाड़ा (पुनीत चपलोत)

Tags:    

Similar News