बड़लियास रात्रि चौपाल में छाया अवैध बजरी खनन, पानी का मुद्दा

By :  vijay
Update: 2024-07-03 17:27 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती बडलियास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बुधवार रात्रि को रात्रि चौपाल बडलियास कस्बे के विद्यालय में बुधवार रात्रि को सम्पन्न हुई, जिसमें अवैध बजरी, पानी का मुद्दा मुख्य रुप से छाया रहा । बुधवार रात्रि को बड़लियास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ, रात्रि चौपाल लगभग 1.30 चली चौपाल जो निर्धारित समय 7 बजे शुरू हुई, जिसमें भीलवाड़ा एसडीएम आव्हाद निवृत्ती सोमनाथ, तहसीलदार कोटड़ी रवि शेखर, नायब तहसीलदार मदनलाल शर्मा, मांडलगढ़ सीओ बाबू विश्नोई, बडलियास थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत मौके पर पहुंचकर सभी ग्रामीणों की समस्या सुनी, रात्रि चौपाल में विशेष तौर से पानी और बिजली का रहा, खाद्य सुरक्षा के साथ ही क्षेत्र में हो रही अवैध बजरी का मामला भी उठा, विशेष पानी समस्या रही, जिस समय चौपाल चल रही थी, उस दौरान आधा घंटे तक बिजली गुल रही, इस दौरान मौके पर बड़लियास सरपंच प्रकाश रेगर, सीआर दिलीप सिंह आदि मौजूद रहे ।।

Similar News