श्रावण मास मास शिवपूजन रुद्राभिषेक अनुष्ठान शुभारंभ

By :  vijay
Update: 2024-07-22 18:41 GMT

भीलवाड़ा बालाजी मार्केट स्थित बालाजी मंदिर के शिवालय में श्रावण मास शिवपूजन अनुष्ठान नमक चमक रुद्राभिषेक आज प्रथम दिवस प्रथम सोमवार को आरंभ जिसमें मंगला आरती उपरांत शिवपूजन आरंभ हुआ जिसमें सैकड़ो भक्तों के द्वारा निर्धारित समय अनुसार शिवपूजन आरतीयां की गई जो प्रातः 6:30 से दिन में 1:30 बजे तक चली दिन में होने वाला 21 पंडितों के सानिध्य में नमक चमक रुद्राभिषेक का शुभारंभ हुआ| आज बजरंग मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष  अनिल कुमार मानसिंहका द्वारा सपरिवार संपन्न कराया गया उन्होंने अभिषेक करने वाले पंडितों का सम्मान किया| यह आयोजन रक्षाबंधन पर्यंत चलेगा

Similar News