धनोप माता रोडवेज बस सेवा को फिर से चलाने की मांग
धनोप (राजेश शर्मा) । लगभग पिछले 22 साल से ऐतिहासिक धार्मिक स्थल धनोप माता रोडवेज बस सेवा राजस्थान परिवहन निगम बराबर चल रही थी। लेकिन पिछले 5 वर्षो 2020 व 2021 कोराना काल से रोडवेज बस सुविधा बंद है। जिससे यात्री को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भीलवाड़ा से शक्तिपीठ धनोप माता आने जाने के लिए यह एक ही सुविधा थी। रोडवेज बस सेवा की असुविधा से क्षेत्र के यात्री और दर्शनार्थी भी परेशान है। जिला मुख्यालय भीलवाड़ा-शाहपुरा व तहसील मुख्यालय फुलिया कला को जोड़ने वाली एक ही रोडवेज बस सुविधा है जो सुबह धनोप से भीलवाड़ा जाती है और शाम भीलवाड़ा से धनोप आती है। यह रोडवेज बस सेवा 35 गांव व 10 ग्राम पंचायतों के यात्रियों के आवागमन के लिए अच्छी सुविधा थी। रोडवेज बस की असुविधा होने से अवैध साधनों का ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है और अवैध साधन मालिक मनमर्जी की धांधली करते हुए अधिक किराया वसूल रहे हैं। जिससे सभी यात्रीगण परेशान है। अवैध साधनों के बिना लाइसेंस व परमिट के चलने से यात्रा करने वाले व्यक्तियों को दुर्घटना का भय रहता है परंतु फिर भी उनको मजबूरन अवैध साधनों में यात्रा करनी पड़ती है। क्षेत्र के ग्रामीणों का भी कहना है कि धनोप माता रोडवेज बस सेवा को विभाग द्वारा सुचारु रुप से चालू कराने कि ग्रामीणो ने मांग की।
ग्रामीणों ने व फुलियां भाजपा मंडल अध्यक्ष उदय लाल सिरोठा ने शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा से भी भीलवाड़ा से धनोप रोडवेज बस सेवा चालू करने की मांग रखी तो विधायक बैरवा ने रोडवेज बस सेवा चालू करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया। विधायक बैरवा ने शाहपुरा डिपो की सौगात भी कर दी है।