गुरला :- कोठरी मोहल्ला वार्ड नं 14 स्थित गंगापुर में रेबारी बावजी मंदिर में काल भैरव अष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। हर वर्ष की तरह इस साल भी मंदिर को फूलों से भव्य रूप से सजाया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे।
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्री काल भैरव , शंकर जी, हनुमान जी, मां दुर्गा मां कालका और देवनारायण सहित सभी देवी-देवताओं की विधि-विधान से पूजा-अर्चना हुई। दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने काल भैरव महाराज की विशेष पूजा की और आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजा के उपरांत सभी उपस्थित भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।
सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए। सभी ने काल भैरव पूजा में सम्मिलित होकर मंगल कामना की।