राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 15 दिसंबर को जिले में लगेंगे ‘आरोग्य शिविर’

Update: 2025-12-12 11:27 GMT

भीलवाड़ा। वर्तमान राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिलेभर के चिकित्सा संस्थानों में 15 दिसंबर 2025 को ‘आरोग्य शिविरों’ का आयोजन किया जाएगा। चिकित्सा विभाग की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार जिला अस्पताल सभी उप जिला अस्पतालों, सैटेलाईट अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित उप-स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित आरोग्य शिविरों में विशेष स्वास्थ्य सेवाएं आमजन के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। जिला स्तर पर आयोजित होने वाले शिविर जिला मुख्यालय पर स्थित मेडिकल कॉलेज/जिला अस्पताल परिसर में आयोजित किए जाएगें। इस दौरान राज्य सरकार के पिछले दो वर्षो में किए गये कार्यो की विकास प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर ने बताया कि आरोग्य शिविरों में आमजन को विभिन्न रोगों की जांच, उपचार, परामर्श एवं आवश्यक दवाइयों का वितरण किया जाएगा। साथ ही जिले में बड़े स्तर पर चिकित्सा संस्थानों में रक्तदान शिविरों का आयोजन भी किया जाएगा, जिससे जरूरतमंदों को आपात स्थिति में रक्त उपलब्ध कराने में सहायता मिल सके।

  1. आरोग्य शिविरों में आमजन को उपलब्ध कराई जाने वाली प्रमुख सेवाएं-
  2. ओपीडी सेवायें-जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग, शिशु रोग, ऑप्थल्मिक, ईएनटी, कैंसर संबंधी सेवाएं।
  3. स्वास्थ्य परीक्षण-रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर, एनीमिया, टीबी, अन्धता, जन जातीय जिलों में सिकल सेल जांच की सेवाऐं।
  4. गर्भवती एवं धात्री माताओं की एएनसी जांच, परामर्श, एमसीपी कार्ड वितरण।
  5. शिशुओं की स्वास्थ्य जांच और टीकाकरण।
  6.  विभिन्न प्रकार के डायग्नोस्टिक टेस्ट।
  7. लैब टेस्ट सहित आवश्यक दवाइयों का निःशुल्क वितरण।
  8. मासिक धर्म स्वच्छता, पोषण एवं स्वस्थ जीवनशैली पर जागरूकता सत्र।
  9. रक्तदान शिविरों का आयोजन।

इसके अलावा आमजन के लिए आभा आईडी जारी करने के लिए अलग से काउन्टर स्थापित किया जायेगा। राज्य सरकार के पिछले दो वर्षो में किए गये कार्यो की विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक में आरोग्य शिविर लगाए जाएंगे, जहां विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। जिला अस्पतालों में मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की टीम भी तैनात रहेगी ताकि बड़ी संख्या में आने वाले रोगियों को गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। आरोग्य शिविरों के सफल संचालन व अधिकाधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देने के लिए जिला स्तर से सभी बीसीएमओ, पीएमओ, चिकित्सा अधिकारियों सहित स्वास्थ्य कर्मियों को शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आयोजन को सफल बनाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी आदेश दिए गए हैं।

सीएमएचओ द्वारा समस्त चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि शिविरों के आयोजन हेतु पूर्ण तैयारी सुनिश्चित करें, किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहे, ताकि जिले में अधिक से अधिक लाभार्थियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें।

Tags:    

Similar News