भैंस चराने गई किशोरी की तालाब में गिरकर डूबने से मौत

Update: 2024-07-31 14:51 GMT
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। बूंदी जिले की एक किशोरी की लुहारीकलां भूतेश्वर महादेव मंदिर के पीछे स्थित तालाब में गिरकर डूबने से मौत हो गई। हादसा भैंस चराने के दौरान पैर फिसलने से हुआ। हनुमाननगर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, मूलतया बूंदी जिले के बसोली थाना इलाके में रहने वाले छोगालाल पुत्र भूरानाथ कालबेलिया ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसकी पुत्री समता 13 लुहारीकलां स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर के पीछे तालाब पर भैंस चरा रही थी। भैंस को लाते समय समता का पैर फिसल गया, जिससे वह तालाब में जा गिरी। पास में ही काम कर रहे लोगों ने यह देखकर समता को तालाब से निकाला और देवली अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना मंगलवार की है। शव का पोस्टमार्टम बुधवार को करवाया गया। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।  

Similar News