भाजपा प्रदेशाध्यक्ष शपथ ग्रहण समारोह में कोटड़ी क्षेत्र से पहुंचे दर्जनों कार्यकर्ता

Update: 2024-08-03 07:57 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति होने के बाद मदन राठौड़ आज पहली बार जयपुर पहुंचे, बीजेपी कार्यालय में मदन राठौड़ का शपथ ग्रहण होगा। इस पदभार ग्रहण में सम्मिलित होने के लिए कोटड़ी क्षेत्र से दर्जनों प्रतिनिधि व कार्यकर्ता जयपुर पहुंचे । कोटड़ी मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन ने बताया कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के पद पर आज मदन राठौड़ प्रभाग ग्रहण करेंगे, इस पदभार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोटड़ी क्षेत्र से बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता जयपुर पहुंचे । जिसमें प्रधान करण सिंह बेलवा के नेतृत्व में विधानसभा संयोजक कन्हैयालाल जाट, पारोली मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा, जहाजपुर मंडल अध्यक्ष रामप्रसाद टॉक, भंवर जाट, संजय शर्मा, ज्ञान चंद, सरपंच प्रतिनिधि जगन्नाथ बलाई, लक्ष्मण गाडरी, रमेश शर्मा, श्री कल्याण आचार्य, कैलाश रेगर, ओम माली, देवीलाल जाट सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता जयपुर पहुंचे ।

Similar News