सितंबर में आ सकते राहुल और खरगे, दून में बड़ी रैली कराने की तैयारी

By :  vijay
Update: 2024-08-10 08:52 GMT

उत्तराखंड में जल्द होने वाले केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव और निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह भरने के उद्देश्य से पार्टी के प्रमुख नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सितंबर माह में उत्तराखंड का दौरा कर सकते हैं।

राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इस दौरे के दौरान वे चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारी के लिए प्रेरित करेंगे।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा देहरादून में 15 से 20 सितंबर के बीच राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे की एक महत्वपूर्ण रैली आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है। इस दौरे के दौरान, कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी विभिन्न राज्यों का दौरा कर रहे हैं, और इसी सिलसिले में उनका उत्तराखंड आने का कार्यक्रम भी निर्धारित किया गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कि इस दौरे का उद्देश्य राज्य में पार्टी को मजबूती प्रदान करना है।b

Similar News