शहीद को सम्मान - अगरपुरा में हनुमान मंदिर के पास बनाया स्टेच्यू, ढाई फीट ऊंची प्रतिमा लगाई
भीलवाड़ा !भामाशाहों ने शहर के पास अगरपुरा गांव में हनुमान मंदिर के पास सहीद-ए-आजम भगत सिंह के स्टेच्यू का निर्माण कराया है। यहां मूर्ति स्थापित की गई। 22 दिसंबर को दोपहर 12.15 बजे फरीदाबाद में रहने बाले भगतसिंह के पौत्र यादवेंद्रसिंह संधु मूर्ति का लोकार्पण करेंगे। 300 युवा 15 टीमों के रूप में व्यवस्थाएं व्यवस्थाएं संभालेंगे। चित्रकार केळी कदम स्टेज पर खून से भगतसिंह का चित्र बनाएंगे। अतिथि मंदिर निर्माण व लोकार्पण समारोह में सहयोग करने वाले भामाशाह होंगे। भामाशाहों व सहयोगकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा। समारोह के दौरान देशभक्ति गीत बजेंगे। नशा मुक्त युवा भारत आंदोलन के कार्यकर्ताओं व देशप्रेमी भामाशाहों के सहयोग से शहीद भगतसिंह की करीब ढाई फीट ऊंची मूर्ति लगवाई गई। मार्बल की मूर्ति आमेट के कारीगरों ने बनाई है। मूर्ति के लोकार्पण के लिए गत दिनों नशा मुक्त युवा भारत के सामाजिक कार्यकर्ता नारायण भदाला के नेतृत्व में फरीदाबाद स्थित यादवेंद्रसिंह के निवास पर निमंत्रण दिया था। मूर्ति को रोज सुबह-शाम आरती होगी। शहीद के विचार घर-घर तक पहुंचे इस उद्देश्य को लेकर अगरपुरा में आमजन के सहयोग से मूर्ति स्मापित की है। करीब 300 स्क्वायर फीट में बनवार स्टेच्यू की ऊंचाई करीब 2 फीट है। इसमें करीब 6 फीट की ऊंचाई पर शहीद भगतसिंह की मूर्ति है।
देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे: दोपहर में भगतसिंह के पौत्र व अन्य अतिथियों के आगमन पर पुष्पवर्षा की जाएगी। संचालन सूरज पारीक करेंगे। गांव के युवाओं की 15 टीमें कार्यक्रम में सहयोग करेगी। मुख्य अतिथि यादवेंद्रसिंह भारत माता की तस्वीर माल्यार्पण करेंगे। उसके बाद टीम लीडर भीमरान भदाला, बद्री गुर्जर, गोविंद प्रजापत, मद्री भाला, कैलाश भदाला, हरिशंकर तेली, दिनेश सेन, भैरू गाडरी, गणेश नायक, सांवर रियाद, भगवानलाल स्वागत करेंगे। नैना जाट व खुशी जाट और अजय गौड़ देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे। आर्टिस्ट केजी कदम स्क्तदाता नारायण भदाला के खून से भगतसिंह का लक्ष्य चित्र बनाएंगे। समारोह में साम्ग्री सहयोग देने वाले भामाशाहों का सम्मान होगा। अगरपुरा स्कूल के मोहम्मद शाहिद गीत्, प्रेमशंकर जाट भजन प्रस्तुत करेंगे। कुमार राकेश देशभक्ति गीत प्रस्तुत करेंगे। सामाजिक कार्यकर्ता नारायण भकूला के बाद मुख्य अतिथि का उदबोधन होगा।
मंदिर के पास बनने वाले पुस्तकालय का होगा भूमि पूजन
शहीद भगत सिंह के मंदिर के पास ही एक पुस्तकालय का निर्माण भी कराया जाएगा। जिसका भी समारोह के दौरान भूमि पूजन कराया जाएगा। पुस्तकालय का भूमि पूजन भी यादवेंद्रसिंह सिंधु द्वारा किया जाएगा। पुस्तकालय में अनादी से पहले के जितने भी क्रांतिकारी थे, उनके जीवन चरित्र को दर्शाती हुई पुस्तकें रखी जाएगी। यहां आमजन इन पुस्तकों क को निशुल्क पढ़ सकेंगे। साथ ही छात्र-छात्राओं के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए भी पुस्तकें निशुल्क उपलब्ध रहेगी। पुस्तकालय करीब 600 स्कवायर फीट का होगा, जिसमें करीब 50 टेबल लगाई जाएगी, जहां विद्यार्थी बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे।