सर्दी से बचाव के लिए बालाजी को ओढ़ाई कंबल
By : राजकुमार माली
Update: 2024-12-21 15:17 GMT
भीलवाड़ा।
अजमेर रोड स्थित सन सिटी कालोनी में बालाजी मन्दिर में विराजित बालाजी को सर्दी से बचाने के लिए कंबल ओढ़ाई l मंदिर पुजारी प. कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि सन सिटी कालोनी अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भाटी की तरफ से सर्दी के कारण बालाजी को ऊनी चोला भी चढ़ाया ओर बालाजी को कंबल भी ओढ़ाई गई l