छात्रावास निर्माण की कार्यकारिणी गठित

By :  prem kumar
Update: 2024-12-21 13:46 GMT

 भीलवाड़ा -शनिवार को प्रांतीय सेन समाज राजस्थान छात्रावास भीलवाड़ा संस्था की बैठक सेन  महाराज मंदिर में सम्पन्न हुई।

मीटिंग की अध्यक्षता प्रेम साईवाल ने कि संस्था के संयोजक सुरेश हिन्दवानिया अध्यक्ष शंकर जहाजपुरिया, सचिव ललित गंगवाल व कोषाध्यक्ष सुरेश तंवर द्वारा मीटिंग मंे कार्यकारिणी का गठन किया गया।

संस्था के 30 सदस्यों को स्थाई रूप से मुख्य कार्यकारिणी में शामिल किया गया, जिनकी छात्रावास निर्माण मुख्य भूमिका रहेगी। कार्यकारिणी में सहसंयोजक लादूलाल सेन, सहसचिव गोविन्द सेन, सहकोषाध्यक्ष रामप्रसाद सेन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश साईवाल व उपाध्यक्ष सत्यनारायण मालका खेड़ा को नियुक्त किया गया।

बैठक मंे प्रेम साईवाल, राजेन्द्र झालवाल, मनोज भाटी, चन्द्रप्रकाश बनकड़िया, यशोवर्धन सेन, बिहारी लाल, विनोद चौहान, लालचन्द, ललित गंगवाल, सुरेश, गोविन्द सेन, जगदीश जहाजपुरिया, शंकर सेन, जसराज कुरथल आदि सेन समाज के आमजन उपस्थित थे।

Similar News