श्री बाबाधाम पर निःशुल्क होम्योपेथिक चिकित्सा शिविर रविवार को

By :  prem kumar
Update: 2024-12-21 13:31 GMT

 भीलवाड़ा BHNश्री बाबाधाम मंदिर पर निःशुल्क होम्योपेथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार 22 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से 02.00 बजे तक रखा जा रहा है।

निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर स्व.  रतनलाल  मुणोत की पुण्यतिथि में और भारत विकास परिषद् महाराणा प्रताप शाखा के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में संयुक्त तत्वाधान मंे श्रीबाबा धाम मंदिर के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल के सानिध्य में लग रहा है।

शिविर मंे आमंत्रित चिकित्सक डॉ. आर.के. मुणोत द्वारा शिविर मंे पथरी, बच्चों को नींद में पेशाब आना, सोरायसिस, एक्जीमा, प्रोस्टेट, मस, तिल, मुहासे, स्त्री रोग, माहवारी की अनियमितता, सफेद पानी, गठाने इत्यादि, आधा सीसी का दर्द (माईग्रेन), हाथ पाव के सुन्न होना, घुटने का दर्द, गर्दन का दर्द, बाल झड़ना, एड़ी का दर्द, स्पोन्डीलाईटिस, पुराना जुखाम, एलर्जी, अस्थमा इत्यादि को देखेगें।

इस शिविर में श्री बाबाधाम के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल द्वारा सभी सेवादारों के व्यवस्था का जिम्मा दिया गया, इसके अलावा शिवदयाल अरोड़ा, शंकरलाल छीपा, समर शर्मा, मंजु सुखवाल, राहुल मुणोत, मुणोत परिवार विजयनगर के सदस्य, भारत विकास परिषद् और ’’महाराणा प्रताप शाखा’’ परिवार इस व्यवस्था में लगा हुआ है।

सभी नागरिकों से निवेदन है कि श्री बाबाधाम पर रविवार 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपनी बीमारी डॉ. आर.के. मुणोत को दिखा सकते है। सभी पधारकर निःशुल्क होम्योपेथिक शिविर में आकर लाभ लेवें।

Similar News