खटीक समाज नें निकाली दूसरी विशाल कावड़ यात्रा

By :  vijay
Update: 2024-08-12 13:47 GMT
खटीक समाज नें निकाली दूसरी विशाल कावड़ यात्रा
  • whatsapp icon

मंगरोप(मुकेश खटीक)सोमवार कों खटीक समाज के तत्वावधान में दूसरी विशाल कावड़ यात्रा निकाली गई।हरणी महादेव से कावड़ में जलभरकर आमा रोड़ पर स्थित नव निर्मित खटीक समाज शिव मन्दिर पर डीजे पर धार्मिक भजनो पर झूमते गाते पैदल कावड़ यात्रियों द्वारा लाई गई।खटीक शिव मण्डल कार्यकर्ता राहुल खटीक नें बताया की सोमवार कों हरणी महादेव से कावड़ में जल भरकर कावड़ यात्रा डीजे के साथ धूमधाम से शुरू की गई।खटीक समाज के प्रबुद्धजन एवं महिलाओं,बच्चों नें कावड़ यात्रा में भाग लिया।खटीक समाज शिव मन्दिर पर कावड़ यात्रा पहुंची जहां 51 कावड़ में भरकर लाएं जल से भोलेनाथ का जलाभिषेक किया गया।देर शाम भोलेनाथ की महाआरती के बाद 71 किलो दूध एवं केशर से निर्मित खीर का भगवान कों भोग लगाकर प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरण किया गया।इस दौरान बड़ी संख्या में खटीक समाज के प्रबुद्धजन एवं महिलाएं व युवक,युवतियां मौजूद थे। 

Similar News