भीलवाड़ा बीएचएन। एक युवक पर चाकू से हमला करने के मामले में एक आरोपित कालू को प्रताप नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
जांच अधिकारी परसराम के अनुसार, 17 अगस्त को कालू बाइक लेकर जा रहा था। इस दौरान उसे मोहित सिंह ने बाइक धीरे चलाने के लिए कहा। इसे लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई। इसी बात को लेकर बाद में कालू व इसके साथियों ने मोहित सिंह के साथ मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुये आरोपित कालू गाडरी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भिजवा दिया।