राष्ट्रीय कुश्ती में जीता माया ने कांस्य पदक

Update: 2024-08-18 10:16 GMT
राष्ट्रीय कुश्ती में जीता माया ने कांस्य पदक
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। हरियाणा रोहतक एमडीयू यूनिवर्सिटी खेल परिसर में आयोजित अंडर 23 राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में भीलवाड़ा शहर की माया माली ने राजस्थान के लिए काँस्य पदक जीतकर भीलवाड़ा को गौरवान्वित किया।

राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद व भीलवाड़ा के केसरी नंदन व्यायाम शाला (टंकी के बालाजी) के अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक जगदीश जाट ने बताया की माया माली ने 68 किलोग्राम वजन में भाग लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया व राजस्थान के लिए कांस्य पदक जीता।

इस अवसर पर राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष उम्मेद सिंह झांझरिया व सचिव भंवर सिंह चौहान ने फोन पर वार्ता कर माया पहलवान को काँस्य पदक जीतने पर बधाई दी। साथ ही केसरी नंदन व्यायाम शाला के संरक्षक राधे श्याम बाहेड़िया, अध्यक्ष सुवालाल जाट, धर्मेंद्र पारिक नेता प्रतिपक्ष, सचिव अरुण शर्मा, महेश पांडे, रतन पहलवान रेलवे, गोपाल जाट, छोटू लाल माली, भैरू पटेल, रतन गुर्जर, विष्णु नकवाल, सुनील शर्मा, बबलू गहलोत, संजू शर्मा, धनराज माली, शंकर जाट, नवीन मारू, सह प्रशिक्षक राकेश जाट सभी ने माया पहलवान का स्वागत किया

Similar News