रक्षाबंधन पर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
By : vijay
Update: 2024-08-19 13:34 GMT
भीलवाड़ा। भाई बहन के स्नेह और भाई द्वारा बहन की सुरक्षा के संदेश के प्रतीक रक्षाबंधन पर इस बार भाई ने अपनी कलाई पर रक्षासूत्र बंधवाने के साथ ही भाई ने अपनी बहन को पौधे लगे गमले उपहार में दिए और उनकी सुरक्षा का वादा लिया। पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू के बहन विमला दरक व मंजू मालीवाल ने हर वर्ष की भांति कलाई पर राखी बांधी तो जाजू ने उपहार मंे पौधे लगे गमले भेंट किये। जाजू ने कहा कि पौधे लगे गमले हम सबके साथ प्रकृति की रक्षा करेंगे। जाजू ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे भी पौधे लगे गमलों का उपहार दे ताकि प्रकृति की प्रदूषण से रक्षा की जा सके व घरों मंे हरियाली बढ़ाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा सके। इस अवसर पर सीताराम मालीवाल, राकेश दरक, सुशीला जाजू मौजूद थे।