महात्मा गांधी अस्पताल में भरा पानी

Update: 2024-08-21 09:37 GMT
महात्मा गांधी अस्पताल में भरा पानी
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। शहर में बीती रात अचानक आई तेज बरसात से महात्मा गांधी अस्पताल के इंडोर में जाने वालेरास्ते पर लेबोरेट्री व वार्डो के बाहर पानी भर गया। ऐसे में भर्ती किए जाने वाले मरीजों को वार्ड तक पानी से होकर गुजरना पड़ा। हालांकि प्रबंधन ने देर रात कर्मचारियों को लगाकर पानी को बाहर निकाल दिया। बताया गया कि यह सब नाली निर्माण करने वाले ठेकेदार की लापरवाही से हुआ। ठेकेदार ने पानी की निकासी के लिए बनाई गई नाली को चौड़ा नहीं रखा। ऐसे में तेज बरसात से जमा हुआ पानी एकदम बाहर निकल नहीं पाया और लैब के बाहर गलियारे में भर गया। अस्पताल में ऐसा पहली बार हुआ। पहले कई बार तेज बारिश आई और अस्पताल की कुछ छतों से पानी भी टपका लेकिन पानी के भराव की समस्या पहली बार हुई।

इस सबंध में अधीक्षक डॉ. अरुण गौड़ से बात की गई तो उनका कहना था कि अस्पताल का ड्रेनेज सिस्टम बिल्कुल ठीक है। पानी की निकासी के लिए बनाई गई नाली थोड़ी छोटी है। एकदम तेज बरसात से पानी भराव समस्या आई है दोबारा ऐसी समस्या ना हो इसके लिए प्रयास कर रहे है। बरसात का पानी रात को ही तत्काल खाली करवा दिया। 

Similar News