साँस है जरूरी तो पौधा भी है जरूरी कार्यक्रम के तहत किया पौधारोपण
By : नरेश ओझा
Update: 2024-08-27 13:04 GMT
भीलवाड़ा। शहर के सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में स्थित पुस्तकालय भवन के बाहर मंगलवार को “साँस है जरूरी तो पौधा भी है जरूरी“ कार्यक्रम के तहत फलदार पौधों का रोपण किया गया। जिसमें निंबू, आँवला व अमरूद के पौधे रोपे गयें। इस दौरान संस्था प्रधान आशा लढ़ा, विजया शर्मा, पुस्तकालयाध्यक्ष देवी लाल चोधरी सहित कई छात्राए उपस्थित थी।