नाले में गिरकर डूबने से मौत, टोंक से आया था, आसींद में हुआ हादसा
By : prem kumar
Update: 2024-08-28 15:00 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। यात्रा पर टोंक से आसींद आये युवक की नाले में गिरकर डूबने से मौत हो गई।
आसींद थाने के दीवान श्रवणकुमार विश्नौई ने बताया कि टोंक कोतवाली थाना इलाके में रहने वाला 36 वर्षय आदर्श यात्रियों के साथ दर्शन करने सवाई भोज आया था। यहां मंदिर के बाहर ही वह पैर फिसलने से नाले में जा गिरा और डूब गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया।