अवैध बजरी परिवहन मे एक ट्रेक्टर मय बजरी ट्रोली व गौवंश परिवहन मे एक पीकअप जब्त
By : vijay
Update: 2024-08-29 13:14 GMT
राजेश शर्मा धनोप। जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कावंट व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा के निर्देशन एवं रमेश तिवारी पुलिस उप अधीक्षक शाहपुरा के सुपरविजन मे एरिया डोमीनेशन अभियान के तहत फुलियां कलां थानाधिकारी देवराज सिहं मय टीम ने सर्कल थाना फुलियाकला मे एक पीकअप का पीछा कर 6 गौवंश से भरी पीकअप को डिटेन कर जब्त किया एवं एक अवैध बजरी परिवहन करते एक ट्रेक्टर मय ट्रोली बजरी को डिटेन कर जब्त किया एवं तीन गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार किया वहीं तेरह व्यक्तियो को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। फुलियां कलां थाना अधिकारी देवराज सिंह ने बताया कि बजरी परिवहन करते एक ट्रैक्टर मय ट्रॉली, गोवंश परिवहन में एक पिकअप तथा शांति भंग में 16 आदमी को गिरफ्तार किया गया।