तीसरी बार चोरों ने झरिया महादेव मंदिर को बनाया निशाना
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-09-05 06:08 GMT
बिजोलिया (दीपक राठौर) क्षेत्र के छोटी बिजोलिया के समीप झरिया महादेव मंदिर को चोरों डेढ़ माह के अंदर तीसरी बार अपना निशाना बनाया है इस दौरान चोरों ने दान पात्र और पुजारी के कमरे के ताले तोड़कर पुजारी के राशन के राशन सामग्री और नगदी ले गए। पिछले महीने मे दो बार और बीती रात में को फिर से चोरों ने चोरी की वारदात अंजाम दिया।
झरिया महादेव कमेटी के अध्यक्ष पप्पु लाल धाकड़ ने बताया रात को वही पास के कमरे में सो रहे मांगी लाल धाकड़ रमेश भील जब सवेरे उठे तब उन्होंने देखा की दान- पात्र और पुजारी के कमरे के ताले टूटे मिले। इस दौरान दान - पात्र में रखी नगदी ले गए। आए दिन हो चोरी की घटना से श्री झरिया महादेव कमेटी ने रोष जताया l