बड़लियास को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने के लिये दिया ज्ञापन

Update: 2024-09-06 10:40 GMT

बड़लियास (रोशन वैष्णव) कोटड़ी उपखण्ड के बीरधोल में महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शिरकत करने आयी राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी को दिलीप सिंह ने बड़लियास उप तहसील को शाहपुरा से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 148 D को उदयपुर से कोटा के राष्ट्रीय राज मार्ग 27 के पारसोली कस्बे से जोड़ने की मांग की। राणावत ने बताया कि बड़लियास कस्बे से यदि यह राजमार्ग शाहपुरा, पारसोली से जुड़ता है तो इससे भीलवाड़ा सहित चित्तोड़ और शाहपुरा जिले के कोटड़ी, आकोला, बड़लियास के ग्राम वासियों को मध्य प्रदेश के लिये भी आवागमन सरल और सुगम होगा तथा मांडलगढ से गुरला तक गुजरने वाले MDR 136 पर स्थित सिंगोली, आमा, मंगरोप के लोगों को भी इसका फायदा होगा। 

Similar News