सिंधी भाषा डिप्लोमा कोर्स की कक्षाएं प्रारम्भ

By :  prem kumar
Update: 2024-10-07 14:34 GMT

 भीलवाड़ा- राष्ट्रिय सिन्धी भाषा एवं विकास परिषद (NCPSL) एवम भारतीय सिंधु सभा राजस्थान न्यास की ओर से रविवार को झूलेलाल मन्दिर सिन्धु नगर मे  सिंधी भाषा के डिप्लोमा कोर्स लिए कक्षाओं का सामुहिक शुभारंभ गोविंद धाम के महंत स्वामी गणेशदास  के आशीर्वचन से हुआ।स्वामी  ने कहा कि विभाजन के दौरान अपने ही देश के अलग अलग हिस्सों शरण लेनी पड़ी तब भाषा एवं संस्कृति ही हमारी पूंजी एवं पहचान थी।

कार्यक्रम में अतिथि स्वरूप स्वामी  के साथ साई ईश्वरदास, भारतीय सिंधु सभा संभाग प्रभारी  विरुमल   पुरसानी , जिला अध्यक्ष परमानद गुर्नानी , जिला उपाध्यक्ष  लाल चंद्र  नथरानी , जिला महामंत्री किशोर कृपलानी नगर अध्यक्ष  परमानंद तनवानी , नगर महामंत्री   नरेन्द्र राम चन्दानी महिला उपाध्यक्ष इन्दिरा गान्धी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यकर्म का शुभारंभ किया ।पूरे जिले में 17 शिक्षा मित्रों द्वारा 22 कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। 30 दिसम्बर तक चलेगा। जनवरी मे परीक्षाएं होगी।

 

Similar News