माहेश्वरी कुलदेवी का द्वितीय बार चौकी व महाप्रसाद कार्यक्रम संपन्न

By :  prem kumar
Update: 2024-10-07 14:37 GMT

 भीलवाड़ा BHN

माहेश्वरी समाज के चौदह गोत्रों की कुलदेवी बधरमाताजी की द्वितीय चौकी  संपन्न हुई।

श्री कुलदेवी बधर माता सेवा समिति के जिलाध्यक्ष राधेश्याम सोमानी ने जानकारी देते हुऐ बताया भीलवाड़ा जिले में माहेश्वरी कुलदेवी के लगभग 610 परिवारों है। जागरण का भव्य आयोजन नवरात्रि की चतुर्थी के पावन अवसर पर आर.के.आर.सी. माहेश्वरी भवन में कुलदेवी माताजी का दरबार, माताजी की चौकी, माताजी की ज्योत, भजन, महाआरती और महाप्रसादी के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

जिला मंत्री देवेन्द्र सोमानी के अनुसार इस अवसर पर कुलदेवी ट्रस्ट के राष्ट्रीय सह सचिव हैदराबाद निवासी गोविंद सोमानी, राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष बारामती निवासी सम्राट सोमानी व पाण्डीचरी निवासी सत्यनारायण सोमानी के आथित्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ। अतिथियों का समिति पदाधिकारियों द्वारा तिलक, उपरणा व मेवाड़ी पगड़ी से भावभीना स्वागत किया गया। भजन गायिका श्रीमती मधु काबरा द्वारा माता रानी के सुंदर भजन प्रस्तुत किए गए।

जिला मंत्री ने बताया कि इस अवसर पर 31कन्याओं की पूजा कर भोजन कराया गया व कुलदेवी बधर माता रानी की ज्योत लगाई गई। उपस्थित भक्तगणो द्वारा मातारानी का आशीर्वाद लिया मातारानी की कृपा बनी रहे ऐसी कामना की। मातारानी का गोडला भी पधारने से चौकी होने पर उपस्थित भक्तगण अभीभूत हो गये।

आयोजन समिति के संरक्षक श्यामसुन्दर सोमानी, राधा किशन सोमानी, जिला कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सोमानी, बद्रीलाल सोमानी, बालमुकुंद सोमानी, बृजमोहन सोमानी, प्रभात सोमानी, अरुण सोमानी, कैलाश गदिया, गोपाल सोमानी, सत्यनारायण सोमानी, महेश सोमानी अनिल सोमानी, गोपाल सोमानी, दिनेश छापरवाल, महेश सोमानी, सत्यनारायण सोमानी, गोपाल सोमानी, शिव नारायण सोमानी, राकेश सोमानी आदि महिलाएं व पुरुष भक्तगण कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रभात सोमानी, भागचंद सोमानी व देवेन्द्र सोमानी ने किया।

भीलवाड़ा के कुलदेवी परिवार के एक हज़ार से ज्यादा लोगों ने मातारानी की ज्योत में आहुति देकर आशीर्वाद प्राप्त किया। भोजन निर्माण समिति प्रभारी बालमुकुंद सोमानी व बृजमोहन सोमानी के अनुसार इस अवसर पर महाप्रसाद का आयोजन रखा गया जिसको सभी ने बैठकर ग्रहण किया।

Similar News