रक्तदान शिविर आयोजित

Update: 2024-10-10 11:02 GMT

हमीरगढ़ (राजाराम वैष्णव) । नगरपालिका क्षेत्र हमीरगढ़ पर स्थित श्री छोबावड़ी सगस जी व रत्नेश्वर महादेव मठ में गुरुवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना सरंक्षक हमीरगढ़ राव  युग प्रदीप सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बाल बालू नागा महाराज की स्मृति के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के शुभारंभ युग प्रदीप सिंह ने स्वयं रक्तदान कर किया, इसके बाद अन्य रक्तदाताओं ने भी रक्तदान किया। इस मौके पर छोबावड़ी सगस जी की साध्वी देवगिरि ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की मृत्यु निश्चित हैं, लेकिन कई लोगो की मृत्यु दुर्घटनाओं एवं अन्य बीमारी के दौरान रक्त की कमी से होती है। ऐसे में रक्तदान के द्वारा मनुष्य को अकाल मृत्यु से बचाया जा सकता है। इसलिए प्रत्येक शारीरिक रूप से सक्षम व्यक्ति को जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए, जिससे पुण्य की प्राप्ति भी होती है।

शिविर के दौरान करीबन 70 यूनिट रक्तदान हुआ। इस दौरान भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी एडवोकेट उम्मेद सिंह वकील , चतर सिंह  मोटरास , सुरेंद्र सिंह पांसल , हर्षवर्धन सिंह आरजिया, विक्रम सिंह  मामा साहब, रतनलाल अहीर, यशोदा मंडोवर , समाजसेवी रतनलाल मंडोवर, कालू  पारीक ओझाड़ा सरपंच, प्यारेलाल शर्मा स्वरूपगंज सरपंच प्रतिनिधि, राधेश्याम जाट आमली, मेघ सिंह  बारडोड, जगदीश टेलर, साध्वी देवगिरी, कुंवर हर्ष प्रदीप सिंह , शिव सिंह  ,मनोहर सिंह , जगबीर सिंह , हरीश  पारीक, विक्रम सिंह  गोगावत, किशन सिंह  राव, सुशील भट्ट ,वकील नारायण सिंह  राव, शंकर  गुर्जर, नरेंद्र  छिपा, बालू  मूंदड़ा, राजेंद्र खटीक,सुरेश खटीक, अयूब खान सहित कई जने मौजूद थे।

Similar News