भाविप मध्य प्रांत की छः शाखाओं की समन्वय बैठक में समर्पण पर जोर

Update: 2024-10-10 11:45 GMT

भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की छः शाखाओं की समन्वय बैठक में परिषद के प्रति समर्पण पर जोर दिया गया। विशिष्ट अतिथि रीजनल महासचिव सीए संदीप बाल्दी ने कहा कि संगठन के लिए जरूरी है सहनशीलता और दृढ़ता यही सफलता का मूल मंत्र है। प्रांतीय अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद सोडानी ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि कहा कि परिषद की स्थाई मजबूती तभी संभव है जब तक हम सहनशीलता दृढ़ता, संवेदनशीलता,अपने स्वभाव में नहीं लेंगे तब तक हम सदस्यों में परिषद के प्रति समर्पण की भावना अधूरी है। सोडानी ने विभिन्न प्रकल्पों के बारे में जानकारी देते हुए कच्ची बस्तियों व दिव्यांग बच्चों के बारे में शिक्षा व सेवा की जरूरत के बारे में परिषद सदस्यों को बैठक के माध्यम से अवगत कराया। राजस्थान मध्य प्रांत के वरिष्ठ सदस्य रमाकांत आचार्य ने सदस्यों को कहा कि परिषद के प्रकल्प सेवा और संस्कार कार्य करने के लिए एक साधन है न कि साध्य। शाखाएं अपने स्तर पर नए नवाचार के साथ कार्य करती रहे। राजस्थान मध्य प्रांत के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कोगटा का भी सानिध्य प्राप्त हुआ। मध्य प्रांत की करीब सात शाखों ने इस बैठक में प्रतिनिधित्व किया। भोजरास शाखा की ओर से वरिष्ठ सदस्य भंवर लाल टेलर, अशोक अजमेरा ने शाखा का प्रतिनिधित्व किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। 

Similar News