बेमौसम बारिश ने बढ़ाई अन्नदाता चिंता, खेतों में पड़ी फसलें भीगी

By :  vijay
Update: 2024-10-13 10:55 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित आसपास के गांवों में शनिवार मध्य रात्रि से मौसम बदला, जिसके चलते रिमझिम बारिश का दौर जारी है, बारिश के होने के चलते अन्नदाता किसान काफी चिंतित व परेशान हैं, क्योंकि इस समय खेतों में पड़ी फैसले खराब हो रही है । क्षेत्र के सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, रेड़वास, गुवारड़ी, गोठड़ा, किशनगढ़, रघुनाथपुरा, कुड़ी, बोरखेड़ा, बोर्डियास, खजीना, कांदा आदि कई गांवों में शनिवार मध्य रात्रि से रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रविवार दोपहर तक चलता रहा है, बारिश के होने के चलते अन्नदाता किसान काफी चिंतित व परेशान दिखे, क्योंकि इस समय मक्का की फसले कट कर खेतों में पड़ी है, वह फैसले इस बारिश से गीली हो गई, वही मक्की की कड़प व कुट्टी खेतों में पड़ी होने से गीली हो गई, जिसे किसानों को पशुओं के लिए चारा भी बारिश से खराब हो रहा है, सुबह से ही किसान व पशुपालक फसल व चारे को बचाने में लगे रहे हैं ।।

Similar News