गरबा महोत्सव महावीर इंटरनेशनल मीरा केन्द्र ने डांडिया रास व गरबा नृत्य का आयोजन किया

By :  vijay
Update: 2024-10-13 12:51 GMT



भीलवाड़ा -

मीरा अध्यक्ष मंजु बापना ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजु पोखरना, ज़ोन चेयरपर्सन मंजु खटोड़ व चंदा पोरवाल, ज्योति लाठी, नीलू दासोत, डॉ. नसीम जहां, अरुणा मोदी के मुख्य आतिथ्य में भिक्षु विहार ग्राउण्ड में भव्य आयोजन किया। महावीर इंटरनेशनल के 6 केन्द्रो की 150 महिलाओं ने भाग लिया जिसमे क्वींस मुस्कान संकल्प कनक हेपीनेस डायमंड सभी केन्द्र ने शानदार प्रस्तुति दी।

इंटरनेशनल गायक डॉ. सुमन सोनी द्वारा मंच संचालन किया गया। निर्णायक ने क्वींस ग्रुप को बेस्ट ग्रुप डांस में चुना गया। बेस्ट ड्रेस अप में संकल्प ग्रुप को बेस्ट डांडिया रास व गरबा नृत्य में प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गये। गेम्स में रूही रांका व लविशा काठेड को परितोषित किया व सभी महिलायें रंग बिरंगी गरबा ड्रेस अप, लहंगा चोली ओढनी स्कर्ट कुरती पहनकर सभी ने अच्छे से सज-धज कर गरबा महोत्सव में धूम मचाई। साथ ही सभी महिलाओं ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।

मीरा केन्द्र से ज़ोन सचिव चंद्रा रांका, डाइरेक्टर अर्चना सोनी, डायरेक्टर गौतम दुग्गड़, कॉर्डिनेटर पुष्पा महता, क्वींस संयोजिका साधना भंडारी, अध्यक्ष किरण बापना, कनक अध्यक्ष दीपा सिसोदिया, सचिव सुमन दुग्गड़, मुस्कान अध्यक्ष सुशीला कोठारी, संकल्प सचिव मंजुला कोठारी, हैपीनेस अध्यक्ष ममता शर्मा, सचिव चेतना जैन आदि सभी केंद्रों की सदस्याऐं उपस्थित थी।

Similar News