रामलीला मंचन देखने आजाद चौक में उमड़े दर्शक

By :  vijay
Update: 2024-10-13 16:45 GMT

भीलवाड़ा । श्री रामलीला कमेटी की ओर से आजाद चौक में रामलीला मंचन के दसवें दिन हनुमान सीता की खोज के लिए निकल पड़े। मंचन में मुख्य रूप से भगवान श्री राम व सुग्रीव की मित्रता, अग्नि शपथ, बाली वध के लिए साथ ताड़ के वृक्षों का वेदन, बाली वध, सुग्रीव का राज्याभिषेक, अंगद को युवराज पद देना, ऋतु वर्णन, सुग्रीव पर लक्ष्मण का कोप करके श्री राम की सेवा में लाना, सुग्रीव का श्री हनुमान व अन्य दल को दक्षिण दिशा की ओर प्रस्थान करवाना, श्रीराम का हनुमान को अंगूठी देना, योगिनी स्वयं प्रभा का क्षण मात्रा में उन्हें सागर तट पर पहुंचाना, संपत्ति से मिलना, जटायु की कथा कहना आदि का क्लाकारों ने बेहतरीन मंचन किया।

मंचन में इनकी भूमिका श्रेष्ठ

हनुमान का अभिनय घनश्याम छिपा, सुग्रीव का मंगल पाराशर, बाली का रवि कच्छावा, संपत्ति का रमेश कसारा, तारा का सुशील जोशी, राम का दीपक सोनी, लक्ष्मण का गौरव सिंह, ने बेहतरीन अभिनय किया।

इन अतिथियों ने की महाआरती

सुमंगल सेवा संस्थान से शिव नुवाल, राजेश समदानी, प्रमिला समदानी, तनीषा समदानी, मनन समदानी, सुखदेव तेली, एडवोकेट लादूलाल तेली, मोहन दिया, लीलावती देवी आदि ने महाआरती की। अतिथियों का रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पंडित गोविंद व्यास, कार्यवाहक अध्यक्ष रामगोपाल सोनी, अशोक पोखरना, मंजू पाराशर, अलका त्रिपाठी, माया सालवी, गायत्री पारीक, भैरूलाल सेन, मुख्य निर्देशक नंदकिशोर जीनगर आदि ने दुपट्टा ओडा़कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। आगामी मंचन में बाली वध, रावण सीता संवाद, हनुमान रावण संवाद, रामेश्वरम स्थापना, अंगद-रावण संवाद, लक्ष्मण मूर्छा, कुंभकरण-मेघनाथ युद्ध, अहिरावण वघ, रावण वध, भगवान श्री राम का राज्याभिषेक आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। 

Similar News