भजन संध्या का हुआ आयोजन, बालाजी को 151 लीटर खीर का भोग लगाया

By :  vijay
Update: 2024-10-13 16:48 GMT

पोटलां कस्बे में शनिवार शाम को एक शाम बालाजी की नाम भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें भक्त भोर तक भजन संध्या में जमे रहे| कस्बे के बालिका स्कूल के पास बावड़ी बालाजी मंदिर पर बालाजी को भजन संध्या पूर्व मंदिर का डेकोरेशन कर बालाजी को आकर्षक श्रृंगार कराया गया एवं 151 लीटर दूध की खीर, काजू, बादाम, किशमिश, मिश्री के पंचमेवा सहित केले सेव गुड़ चना का भोग लगाकर भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया | भजन संध्या संत महंत श्री मोहन दास जी के सानिध्य में आयोजित हुई भजन गायक पवन साहू द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई जिसमें 'घुमा दे मारा बालाजी घमर घमर घोटो' 'दुनिया में देव हजारो है मेरा बजरंगबली का क्या कहना' 'छम छम नाचे मेरे वीर हनुमाना' 'थारी जय हो पवन कुमार' जैसे अनेक भजनों की प्रस्तुतियां दी जिसमें भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया भजन संध्या भोर तक चली भजन संध्या का आरती पश्चात समापन हुआ

Similar News