बरूंदनी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन निकला

Update: 2024-10-14 08:37 GMT

आकोला (रमेश चंद्र डाड) बरुन्दनी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का शस्त्र पूजन और पथ संचलन रविवार की सायं हुआ । घोष की ओजस्वी धुनों पर एक साथ कदम ताल करते गणवेश धारी स्वयं सेवकों पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा की । जगह जगह स्वागत द्वार लगाए गए। जे सी बी से पुष्प वृष्टि की गई।

शाहपुरा जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख आनन्द मोहन प्रजापत ने बताया कि रविवार की सायं 5 बजे संपत हुआ । उसके पश्चात बौद्धिक व शस्त्र पूजन के कार्यक्रम हुए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वयोवृद्ध स्वयं सेवक हरक लाल सोमानी ने की। बौद्धिक चितौड़ प्रान्त गौ संयोजक भंवर लाल भांभी ने देते हुए संघ के उद्देश्य और कार्यों पर प्रकाश डालते हुए मां भारती की सेवा करने के संकल्प को दोहराया।

6:30 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से पथ संचलन प्रारंभ हुआ। पथ संचलन बस स्टैंड ,नई आबादी, कुम्हार मोहल्ला, गाडरी मोहल्ला, सदर बाजार, कुई मन्दिर, बड़ा मन्दिर ,चौक का मन्दिर , हरिजन बस्ती होते हुए रामद्वारा, आखरीया बस स्टैंड, पटेलों का चौक, खटीक मोहल्ला, गणेश चौक ,तेजाजी का चौक होते हुए वापस विद्यालय पहुंचा ।

पथ संचलन में बरुन्दनी,सिंगोली, धाकड़ खेड़ी,जोजवा, सराणा, बागीद, बिलोड़, लोडीयाना, नृसिंह सागर सहित आसपास के गांवों के स्वयं सेवकों ने हिस्सा लिया।

Similar News