हमीरगढ़ (सत्यनारायण) इको पार्क में तेजी से पसरती लेनथाना झाडियो वन्यजीव ओ के आहर विहार को लीलती जा रही है जिससे इको पार्क में आने वाले पर्यटकों को मुश्किल नजर आने वाले वन्य ज्ञीव उनके वाहन के सामने यू खड़े हो जाते मानो गुहार कर रहे कि ये जंगल हुआ बेगाना हमें आप अन्यत्र ले चले । यह नज़ारा वन्यजीव प्रेमी अभि ओझा एवम मित्र मडली ने देखा । रविवार संध्याकाल में वन भ्रमण से लोटते समय जब हिरण का बच्चा वाहन के सामने आ गया । वाहन से उतर कर दुलारा, लुका छिपी का आनंद लिया ।
गौरतलब है कि देश में एक पेड़ मां के नाम के गूंज की वेला शासन प्रशासन में आयोजनों की होड़ मची हुई इनकी हकीकत बयां कर रहा इको पार्क जहां एक दशक से वन विभाग के बेगानेपन से वन एवम वन्यजीव और उनके आहार विहार क्षैत्र का अस्तित्व संकट में पड़ता जा रहा है । इसके बचाव के लिए वन्यजीव प्रेमियों ने मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री विधायक कलक्टर को 23 सूत्रीय पत्र दिये । इस बीच दो बार जिला कलक्टर एसपी काे दोहरा हो चुके लेकिन वन्यजीव की समस्या यथावत बनी हुई है । वन विभाग के टालमटोल जवाब से पर्यावरण प्रेमी आहत हैं ।वही वन्य ज्ञीव की तादाद पर विपरित असर पड़ रहा है।