हमीरगढ़ में बसंत पंचमी पर्व हर्षोलास के साथ मनाया, छीपा समाज ने निकाली शोभायात्रा
हमीरगढ़ (राजाराम वैष्णव)। नगरपालिका हमीरगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार को बसंत पंचमी का पर्व हर्षोलास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छीपा समाज ने संत शिरोमणि नामदेव जी का जन्मोत्सव भी मनाया।
छीपा समाज ने मां सरस्वती और संत शिरोमणि नामदेव जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान समाजजनों ने एक-दूसरे को तिलक लगाया और गुलाल उड़ाकर बसंत पंचमी का स्वागत किया।
समाज के रामस्वरूप छिपा और जगदीश छिपा ने बताया कि इस अवसर पर लक्ष्मीनाथ मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई, जो गुज्जर मोहल्ला, सदर बाजार, नया बाजार, आइसीआइसीआइ बैंक चौक, तेली गली, होली का चौक और सब्जी मंडी होते हुए पुनः लक्ष्मीनाथ मंदिर पहुंची। वहां महाआरती की गई और प्रसादी का वितरण किया गया।
इस दौरान समाजजनों ने भगवान विट्ठल और नामदेव जी के जयकारे भी लगाए। शोभायात्रा में बैंड बाजा के साथ भक्ति गीतों पर महिलाओं ने नृत्य भी किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाजजन और अन्य लोग मौजूद थे।
पूर्व संध्या पर भजन संध्या का आयोजन भी किया गया, जिसमें समाज के कलाकारों द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई।
