स्कूल का खेल मैदान निजी कंपनी को लीज पर देने का मामला, ग्रामीण और अभिभावक नाराज

Update: 2026-01-30 09:54 GMT

हमीरगढ़ (अन‍िल डांगी)  औजयाडा ग्राम से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय औजयाडा का लगभग पुराना खेल मैदान निजी कंपनी एनर्जी/इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को लीज पर दे दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, यह खेल मैदान वर्षों से विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा खेलकूद और शारीरिक गतिविधियों के लिए उपयोग में लिया जा रहा था, लेकिन विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं राजस्व विभाग की भूमिका के चलते इसे निजी कंपनी को सौंप दिया गया।

लीज के बदले करीब ₹1,07,000 रुपये प्रतिवर्ष की राशि राजस्व विभाग में जमा की जा रही है।

स्थानीय ग्रामीणों और अभिभावकों का आरोप है कि खेल मैदान छीने जाने से बच्चों को खेलने की मूल सुविधा से वंचित किया गया है, जिससे उनके शारीरिक और मानसिक विकास पर गंभीर असर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच और खेल मैदान को विद्यालय को वापस सौंपने की मांग की है।

मामले को लेकर शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन और ज्ञापन के रास्ते पर जाएंगे।

आज हमीरगढ़ उपखंड कार्यालय पर ज्ञापन दिया। रामेश्वर अहीर, कैलाश चंद्र तेली, डालचंद दादू, पंथी नारायण जी जाट, दयाराम रेगर, माधु गाडरी, जगदीश रेगर, भगवान रेगर, गोपाल अहीर, कमलेश अहीर, राजू नाथ योगी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Tags:    

Similar News