भैंसाकुण्डल विद्यालय की जर्जर स्थिति और स्टाफ की भारी कमी से शिक्षा प्रभावित, प्रशासन से लगाई गुहार
हमीरगढ़ (अनिल डांगी)। उपखंड के ग्राम भैंसाकुण्डल स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वर्तमान में केवल नाम मात्र का विद्यालय बनकर रह गया है। विद्यालय में न तो पर्याप्त कक्षा-कक्ष उपलब्ध हैं और न ही विषयानुसार योग्य शिक्षकों की नियुक्ति की गई है।
विद्यालय की पुरानी भवन संरचना पूरी तरह जर्जर हो चुकी है, जिससे विद्यार्थियों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा बना हुआ है। इस स्थिति की जानकारी लगभग एक वर्ष पूर्व शिक्षा विभाग को दी गई थी, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
वर्तमान हालात यह हैं कि कक्षा 2, 4, 6 और 7 के विद्यार्थियों को एक ही कक्षा में बैठाकर पढ़ाया जा रहा है, जिससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा संभव नहीं है और शिक्षा के उद्देश्य की पूर्ति भी नहीं हो पा रही है। यह स्थिति शिक्षा के विकास के दावों पर प्रश्नचिह्न खड़ा करती है।
आज ग्रामवासियों ने विद्यालय का निरीक्षण किया और सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि सरकार एवं शिक्षा विभाग को पुनः अवगत कराया जाए। ग्रामवासियों ने मांंग की कि:
- विद्यालय हेतु नया भवन तथा अतिरिक्त कक्षाओं का निर्माण किया जाए।
- पर्याप्त संख्या में शिक्षक शीघ्र नियुक्त किए जाएँ।
- विद्यार्थियों की शिक्षा एवं सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
ग्रामवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे मजबूरन विद्यालय को पूर्ण रूप से बंद करने का निर्णय लेने के लिए बाध्य होंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी इस मौके पर समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।
