हमीरगढ़ नगर पालिका के सफाईकर्मियों ने मांगी एक शिफ्ट में कार्य की अनुमति
हमीरगढ़ ( अल्लाउद्दीन मंसुरी) नगर पालिका हमीरगढ़ के निविदा सफाईकर्मियों ने सोमवार को नगर पालिका अधिशासी अधिकारी एवं प्रशासक उपखंड अधिकारी तहसीलदार भंवर लाल सेन को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्या रखी।ज्ञापन में कर्मचारियों ने कहा कि वे नगर पालिका में सुबह की शिफ्ट में ही सभी कार्यों को समय पर पूरा कर देते हैं।सफाईकर्मियों ने बताया कि बढ़ती महंगाई और कम वेतन के कारण उन्हें दिन में दूसरी जगह अतिरिक्त मजदूरी करने की आवश्यकता पड़ती है। इस वजह से उनका सुझाव है कि नगर पालिका में उनका कार्य समय एक ही शिफ्ट में निर्धारित किया जाए।उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी यह मांग पूरी नहीं हुई,तो वे कार्य करने में असमर्थ रहेंगे,जिससे नगर पालिका में सफाई कार्य प्रभावित हो सकता है।ज्ञापन सौंपने वाले कपिल घावरी ने कहा “हमारी प्रार्थना है कि नगर पालिका में समस्त सफाईकर्मियों का कार्य समय एक शिफ्ट में रखा जाए। यदि हमारी मांग स्वीकार की जाती है, तो हम सदा नगर पालिका के ऋणी रहेंगे।”ज्ञापन में कर्मचारियों ने प्रशासन से शीघ्र निर्णय लेने का अनुरोध किया है, ताकि नगर पालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे।