सुशासन पखवाड़ा कार्यक्रम-50 मीटर लंबा फुट ओवर ब्रिज का होगा निर्माण, ट्रेनों के ठहराव का भेजा प्रस्ताव

Update: 2025-12-26 11:25 GMT

हमीरगढ़ ((Alauddin mansoori)) राजस्थान में भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने पर व्यापक कार्यक्रमों की तैयारी तेज हो गई है। राजस्थान सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में 15 दिसंबर से शुरू होने वाले विशेष अभियान के तहत पार्टी प्रदेशभर में डोर-टू-डोर कैंपेन चलाकर सरकार के कामकाज और विभिन्न उपलब्धियों की जानकारी आमजन तक पहुंचा रही है । इसी सिलसिले में शुक्रवार हमीरगढ़ भीलवाड़ा दरवाजा के पास सुशासन पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया l भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि सहाड़ा विधायक लादू लाल पितलिया के कुशल नेतृत्व में एक रथयात्रा निकाली जिसमें विधायक ने क्षेत्र में हुए विकास की चर्चा की और सांसद ने जनता को संबोधित किया एवं क्षेत्र में विकास कार्यों कि जानकारी दी l एवं जनता से फीडबैक लिया और संगठन को मजबूत करने के लिए स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया l और आने वाले निकाय व पंचायत चुनाव के लिए बूथ स्तर तक तैयारी मजबूत की जाए lइस दौरान अग्रवाल रेलवे स्टेशन पहुंच कर स्टेशन मास्टर योगेंद्र सिंह पंवार से मुलाकात कर ट्रेनों के ठहराव के बारे में जानकारी ली जिसमें वर्तमान में रोजाना दो ट्रेन और सप्ताह में 3दिन ट्रेन का टहराव है और जनता की मांग के अनुसार इंटरसिटी,जोधपुर इंदौर ट्रेन के शामिल है l सांसद द्वारा 2 ट्रेनों के ठहराव का प्रस्ताव रेलवे मिनिस्ट्री को भेज दिया है, शीघ्र ही ठहराव की अपेक्षा है एवं फुट ओवर ब्रिज के बारे में चर्चा की एवं त्वरित मोबाइल से संबंधित अधिकारी से बात कर जानकारी ली अग्रवाल ने बताया कि 50 मी फुट और ब्रिज की स्वीकृति जारी कर दी है जिसमें वर्तमान निर्माणाधीन स्टेशन ऑफिस, गुड्स प्लेटफॉर्म आदि शामिल है जो 2साल के अंतर्गरत कार्य पूरा होने कि संभावना है l मौके पर विधानसभा संयोजक रामेश्वर लाल छिपा, हमीरगढ़ नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष रेखा परिहार, मंडल अध्यक्ष लालाराम गाडरी,गौतम शर्मा, कल्पेश चौधरी,ओम पाराशर, मंडल महामंत्री जगदीश वैष्णव, विष्णु ओझा, सोशल मीडिया संयोजक अभिषेक व्यास, मंडल उपाध्यक्ष राकेश सुथार,युवा मोर्चा मंडल महामंत्री मनोज छिपा, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष भेरू लाल प्रजापत, शक्ति केंद्र संयोजक दिनेश व्यास, वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी नटवरलाल जायसवाल, मदन डिग्गीवाल, रामेश्वर लाल छिपा, मुकेश टेलर, भाया सोनी, भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता अनेक संगठनों के सदस्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे l

Tags:    

Similar News