सुनील कुमार को सौंपा हमीरगढ़ थाना, प्राथमिकता होगी कानून-व्यवस्था सुधार

Update: 2025-12-04 08:59 GMT

हमीरगढ़ (अलाउद्दीन मंसूरी) हमीरगढ़ थाने में नए प्रभारी के रूप में सुनील कुमार बेड़ा ने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया है।पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाये रखना,अपराधों पर त्वरित कार्रवाई करना तथा आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनना उनकी पहली जिम्मेदारी होगी।बेड़ा ने बताया कि पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय ही प्रभावी कानून व्यवस्था की कुंजी है।उन्होंने ग्रामवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि,विवाद या समस्या की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।कार्यभार ग्रहण करने के दौरान स्टाफ ने उनका स्वागत किया और क्षेत्र में शांति-सुरक्षा बनाए रखने के लिए टीम भावना के साथ कार्य करने का संकल्प दोहराया।नई नियुक्ति से कस्बेवासियों में भी अपेक्षा है कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी।

Similar News