हमीरगढ़ उप जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्यकर्मियों ने मुख्यमंत्री ओर चिकित्सा मंत्री को खून से लिखे पोस्ट कार्ड

Update: 2026-01-01 08:02 GMT

हमीरगढ़ (राजाराम वैष्णव) आगामी नर्सिंग ऑफिसर और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती को मेरिट एवं बोनस अंक के आधार पर नियमित भर्ती विज्ञापन शीघ्र जारी करवाने की मांग को लेकर आज जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में संविदा/निविदा नर्सेज एवं पैरामेडिकल कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर जयपुर के नाम अपने खून से लिखें पोस्ट कार्ड भेजे एवं अनुशासित तरीके से सरकार का ध्यान आकर्षित किया। इस दौरान नगरपालिका हमीरगढ़ के उप जिला चिकित्सालय के स्वास्थ्यकर्मियों ने अपने खून से लिखे पोस्ट कार्ड उपजिला चिकित्सालय हमीरगढ़ के प्रभारी सुरेन्द्र चौधरी को सौंपे। सभी कर्मचारियों ने बताया कि जहां दुनिया न्यू ईयर का जश्नन मान रही है वहीं चिकित्सा विभाग में कार्यरत चिकित्सा कर्मी अपने खून से पत्र लिखकर सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाह रहे हैं। जिला अध्यक्ष मनोज जोशी ने बताया कि इसका उद्देश्य केवल योग्य अभ्यर्थियों के हित में मेरिट व बोनस अंक आधारित भर्ती विज्ञापन को शीघ्र जारी करवाना है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती के लिए नियमित भर्ती आवश्यक है। चिकित्सा कर्मी शंकर माली ने बताया कि सभी साथियों ने एकजुट होकर अनुशासन के साथ यह संदेश दिया है कि भर्ती प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब से सेवाओं पर असर पड़ता है। इस दौरान सीनियर नर्सिंग ऑफिसर मनीष, अखिलेश, महावीर, फारूक, गौरव, कैलाश, सौरभ, मनोज, रवि, नीलम, पूजा, पिंकी, डिंपल, कुसुम, ममता, रीना, नीतू, शैलेंद्र व अन्य नर्सिंग कर्मियों ने मिलकर उन्होंने सरकार से सकारात्मक निर्णय लेकर जल्द विज्ञापन जारी करने का आग्रह किया। स्वास्थ्यकर्मियों ने स्पष्ट किया कि उनका यह प्रयास जनहित और सेवा-भावना से प्रेरित है तथा वे आशा करते हैं कि सरकार उनकी मांगों पर शीघ्र संवेदनशील निर्णय लेगी।

Tags:    

Similar News