आरोग्य भारती द्वारा धनवंतरी पूजन सम्पन्न

By :  vijay
Update: 2024-10-18 14:23 GMT

भीलवाड़ा  आरोग्य भारती चित्तौड़ प्रान्त भीलवाड़ा विभाग के द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धूलखेडा मे धनवन्तरि पूजन समारोह संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में 161 छात्र 118 छात्र में वह छह पुरुष आचार्य और 6 महिला आचार्य कुल 291उपस्थित रहे कार्यक्रम में प्रांत सचिव कैलाश सोमानी ने अपने उद्बोधन में धनवन्तरि पूजन की आवश्यकता व महत्व पर प्रकाश डाला। उसके उपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश चन्द्र खटीक ने आरोग्य भारती का धन्यवाद ज्ञापित किया व विद्यालय में समयान्तर पर आने का आग्रह किया । इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता  रविंद्र   मानसिंहका व आचार्य इन्दुबाला का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रह्मनाद, धन्वन्तरि स्तवन व समापन कल्याण मंत्र एवम शान्तिपाठ से हुआ। आरोग्य भारती द्वारा प्रतिवर्ष धनवंतरी जयंती के अवसर पर पूरे 15 दिन विभिन्न स्थानों पर पूजन एवं स्वास्थ्य के महत्व विषय पर व्याख्यान आयोजित किए जाते है।

Similar News