शहर में सोमवार को विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद

By :  vijay
Update: 2024-10-20 11:53 GMT

भीलवाड़ा | शहर में सोमवार को  विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद | सहायक अभियंता(पवस-II) नीरज शर्मा ने बताया की सोमवार को सुबह 07:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद | संबंधित क्षेत्र पटेल नगर सेक्टर 1 से 11, पटेल नगर विस्तार, इंदिरा विहार, अरिहंत विहार, पारस विहार,तेजा विहार श्री जी इनक्लेव, मयूर स्कूल के आस पास, बापू नगर जी, एच, आई सेक्टर का कुछ हिस्सा, एस टेक स्कूल के आस पास , राजस्थान पत्रिका प्रेस, कमला विहार, कमला हाइट, केसरिया पारस, केसर कुंज, पारस कुंज, आदर्श नगर, श्री गोविंदम रेजीडेंसी, स्विफ्ट कॉलेज,एवम 11 नंबर पटेल नगर 33 केवी पटेल नगर ग्रिड से संबंधित क्षैत्र

ट्रांसपोर्ट नगर अनमोल डीजल, ओम धर्मकाटा, नुवाल सर्विस सेंटर, डालडा मिल रूई फैक्ट्री, कंटेनर डिपो,धारीवाल स्टील, जोधामंडल का खेड़ा, चौथमाता मंदिरएवम ट्रांसपोर्ट नगर फीडर से संबंधित क्षेत्रआजादनगर सेक्टर ए, बी, एफ जी एच आई, माहेश्वरी स्कूल,कुम्भा छात्रावास, कुम्भा स्कूल, शर्मा क्लिनिक, पोखर आलूबड़ा, सांवरिया मंदिर, यू एम डी एस, पुराना बस स्टैंड, चित्तौड़ रोड, महादेव कॉटन मिल, सुजुकी इनक्लेव, रामधाम के पीछे, पीएफसी रेस्टोरेंट ट्रांसपोर्ट नगर जय हिंद सर्किल, बीएसएल गेस्ट हाउस एवम आजादनगर फीडर से संबंधित क्षेत्रआजादनगर सेक्टर डी , ई, एफ, जी, एच, जे, के, ओ, पी, क्यू, अंबेश हॉस्पिटल, बैरवा बस्ती, हैप्पी डेज स्कूल, स्वास्तिक इनक्लेव, ऋषि वाटिका,मोखमपुरा रोड, देवाका खेड़ा, मोखमपुरा एवम अंबेश फीडर से संबंधित क्षेत्रचंद्रशेखर आजाद नगर सेक्टर 1 से 7, एम सेक्टर मॉडर्न मिल के पीछे आजादनगर,ग्राम भारती, सज्जन विला, कमला क्रिस्टल, कमला इनक्लेव, कमला नैनो, सुखाडिया स्टेडियम के आस पास, समेलिया फाटक, गर्ग डिपार्टमेंट, इंडेन गैस एजेंसी के आस पास, चैंपियन कार, रेडियंस होटल एवम हरनी फीडर , माडर्न मिल एवम 33 केवी आजादनगर ग्रिड से  सुबह 07:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद |

Similar News