करवा चौथ पर निर्जला व्रत रखा, चौथ माता की पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की

By :  vijay
Update: 2024-10-21 11:43 GMT


पोटलां कस्बे में सुहागिन महिलाओं ने रविवार को करवा चौथ पर पति की लंबी उम्र के लिए दिनभर व्रत रखा। शाम को चांद दिखने पर भारतीय परिधान में सज धजकर महिलाओं ने रावला चौक स्थित गणेश जी मंदिर पर गणेश जी की एवं चौथ माता की पूजा की। जिसके बाद पति के हाथों से पानी पीकर व्रत खोला। महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर इस त्योहार को श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया। कई जगहों पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया, वहीं कही जगह सामूहिक रूप से करवा चौथ सेलिब्रेट किया गया। पति की लंबी उम्र के लिए सुहागन महिलाओं ने पूरे दिन निर्जला व्रत रखा। कस्बे में करीब 9 बजे के बाद चांद दिखा। चांद के दर्शन कर के महिलाओं ने अर्घ्य दिया। फिर पति के हाथ से पानी पीकर व्रत खोला। ऐसे में जैसे-जैसे शाम ढल रही थी, वैसे-वैसे चांद के दीदार का इंतजार भी बढ़ रहा था। सुहागिनों के साथ-साथ उनके परिवार की आंखें भी आसमान में चांद को तलाश रही थी। क्योंकि, चांद के दीदार के बाद ही करवा चौथ का पावन व्रत पूरा माना जाता है। इस अखण्ड सौभाग्य एवं असीम स्नेह के पावन पर्व करवा चौथ पर विधिवत पूजा-अर्चना सम्पन्न की तत्पश्चात, महिलाओं को जल ग्रहण करवाकर उनका व्रत पूर्ण कराया इस दौरान कस्बे में जगह जगह महिलाओं द्वारा चौथ माता की कथाएं सुनाई गई कथा पश्चात महिलाओं ने माताजी एवं बुजुर्ग महिलाओं का आशीर्वाद लिया और समृद्धि की मंगलकामनाएं की।

Similar News