भगवान गाडरी मौत प्रकरण को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन

By :  vijay
Update: 2024-10-22 14:12 GMT

 भीलवाड़ा - मंगरोप पुलिस थाना अन्तर्गत पातलियास ग्राम में पिछले दिनों युवक भगवान गाडरी की संदिग्ध मौत को लेकर दर्ज मुकदमा संख्या 161/2024 मंे मंगरोप थाना पुलिस द्वारा अनुसंधान के बाद भी मुख्य अभियुक्तों को बचाने एवं मामले को रफा-दफा करने सहित प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर गिरफ्तार करने की मांग की है।

मंगरोप थाना के अन्तर्गत पातलियास ग्राम सहित आस-पास के गांवांे के सैकड़ों ग्रामीणों एवं गाडरी समाज के लोगों ने आम जिला कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिला पुलिस अधीक्षक से मंगरोप पुलिस थाना मंे दर्ज मुकदमें मंे पातलियास निवासी युवक भगवान गाडरी के साथ ठारों का खेड़ा निवासी एक युवती के नाता विवाह कर दबाव डालकर 5 लाख रूपयें नाता राशि लेने और उसके एक माह बाद विषाक्त वस्तुओं के सेवन से भगवान गाडरी की मृत्यु हो गई। जिसमंे दर्ज मुकदमंे मंे मेडिकल जांच में विषाक्त के कारण मौत होना पाया गया, वहीं पुलिस द्वारा मामले को ढिला छोड़कर मृतक की पत्नि को नाबालिंग बताकर मामले को रफा-दफा किया गया, लेकिन ग्रामीणों एवं गाडरी समाज मंे व्याप्त आक्रोश होकर मामले की उच्च स्तरीय जांच कर सम्बन्धित दोषियांे के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

आज जिला पुलिस अधीक्षक से प्रतिनिधि मण्डल ने मिलकर भगवान गाडरी मौत प्रकरण में हत्या का आरोप लगाते हुये आंदोलन की चेतावनी देते हुये कहा कि मामले को संदिग्ध प्रतीत होने के बाद भी पुलिस ने दुषित अनुसंधान कर मामले को रफा-दफा कर आपसी समझौता करने की बात कहीं गई, लेकिन परिजनों एवं उनके पिता द्वारा पुत्र की मौत को आत्म हत्या नहीं बल्कि हत्या करार देते हुये मामले की उच्च स्तरीय जांच कर न्याय दिलाने की मांग की है।

ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक व जिला प्रशासन को 5 दिवस में कार्यवाही नहीं होने पर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर व्यापक प्रदर्शन कर आंदोलन की चेतावनी दी है।

Similar News