कैंडल्स,दीपक,चॉकलेट्स, कुरकुरे,मिठाई,ऊनी वस्त्र बच्चों में वितरित किये

By :  vijay
Update: 2024-10-23 12:20 GMT

 भीलवाड़ा  भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित डोनेशन ड्राइव (अनासक्त भावना का विकास) कार्यक्रम के अंतर्गत तेरापंथ महिला मंडल भीलवाड़ा आज  केशव हॉस्पिटल ,भिक्षु विहार, नोबल स्कूल के पास वाली बस्ती में दिवाली की खुशियां बांटने गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कमजोर और जरूरतमंद वर्ग की मदद करके सुखी और समृद्ध समाज की दिशा में आगे बढ़ना है। बच्चों के चेहरों की चमक रंग बिरंगे उपहार पाकर खिल उठी ।कैंडल्स,दीपक,चॉकलेट्स, कुरकुरे,मिठाई,ऊनी वस्त्र आदि अनेक चीजे बच्चों में वितरित की गई । इस अवसर पर महिला मंडल अध्यक्षा मैना कांठेड़,मंत्री अमिता बाबेल,यशवंत सुतरिया,विनीता सुतरिया, सुमन लोढ़ा,निकिता कांठेड़,सुमन दुगड़ ,टीना जैन आदि सक्रिय बहिनों की उपस्थिति रही। प्रचार प्रसार मंत्री नीलम लोढ़ा ने बताया कि तेरापंथ महिला मंडल भीलवाड़ा ने अनासक्त भावना का विकास करते हुए विसर्जन किया।

Similar News