सड़क हो गई ऊंची, दुकानें रह गई नीची, बढी लोगों की परेशानियां

Update: 2024-10-26 09:56 GMT

भीलवाड़ा (राजीव दाधीच)। आज अंधाधुंध विकास का ताना-बाना बुना जा रहा है। सड़कों को उच्चीकरण करने का काम भी तेजी से हो रहा है। इससे आवागमन तो सुधर जाता है परंतु अगल-बगल के लोगों की परेशानियां कम होने के बजाय और भी बढ़ जाती हैं। सड़कों का लगातार निर्माण व मरम्मत की प्रक्रिया चलती रहती है। इसमें एक पेंच भी है। इसके भयावह परिणाम सामने हैं। सड़कें लगातार ऊपर होती गई जबकि दोनों किनारों पर बसे मोहल्ले नीचे होते जा रहे है।

पुरानी व्यवस्था है कि नई सड़क बनाने के पहले पुरानी सड़क को खरोंच कर हटाया जाए, इसके बाद ही गिट्टी व तारकोल की नई परत बिछाई जाए। हालांकि ऐसा होता कहीं नहीं दिख रहा।

भीलवाड़ा़ शहर में ऑडिटोरियम से सांगानेरी गेट जाने वाली सडक महेश हॉस्पिटल के सामने डिवाइडर भी लेवल पर आ गया और सडक का लेवल दुकानों से ऊँचा हो गया है । जिससे लोगों को परेशानियां उत्पन्न होगी। खास बात यह है कि यहां अच्छी खासी सड़क थी, खड्डे भी नहीं थे फिर भी सड़क को ऊंची उठा दी गई है ।    

Similar News